जबसे आँख लड़ी - Jabse Aankh Ladi (Alisha Chinai, Jayesh Gandhi, Dil Diya Hai)

Movie/Album: दिल दिया है (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: अलीशा चिनॉय, जयेश गांधी

जबसे आँख लड़ी तेरे नाल
शुरू होने लगे सिलसिले
हम तो होने लगे बेख़याल
इश्क वाले सोणे गुल खिले
आगे रब दी मर्ज़ी यार
मैंने तुमसे किया प्यार
आ मिटा ले ज़रा फासले
जबसे आँख लड़ी तेरे नाल...

बेताबियाँ कहने लगीं
मेरा सुकूँ तेरा प्यार है
मेरी वफ़ा मेरा नशा
मेरा जुनूँ तू ही यार है
जबसे आँख लड़ी तेरे नाल...

बेरंग थी साँसें मेरी
खुश्बू तेरी महका गयी
तेरी जवां है आरज़ू
तन्हाई में बहका गयी
जबसे आँख लड़ी तेरे नाल...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...