मिले हो तुम - Mile Ho Tum (Himesh Reshammiya, Tulsi Kumar, Dil Diya Hai)

Movie/Album: दिल दिया है (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार

मिले हो तुम तो हमसफ़र
बिछड़ के उदास मत करना
दिल दिया है तुम्हें
दिल दिया है तुम्हें
दूर इस दिल से ना रहना
ना ना ना ना...

मैंने कहाँ सोचा था
दिल ये मचल जाएगा
तेरी अदा का जादू
मुझ पे यूँ चल जाएगा
लम्हा बदल जाएगा
तुझमें यूँ ढल जाएगा
दिल दिया है तुम्हें...

मेरे हसीं ख्वाबों की
मंज़िल तेरी राहों में
मुझको तो अब रहना है
बस तेरी निगाहों में
तेरा ही तसव्वुर है
मेरी इन दुआओं में
दिल दिया है तुम्हें...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...