मौजा ही मौजा - Mauja Hi Mauja (Mika Singh, Jab We Met)

Movie/Album: जब वी मेट (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मीका सिंह

जग जग सारा जग सारा निखर गया
हुण प्यार हवा दे विच बिखर गया हुण
जग सारा जग सारा...
दिल तेरा होई जाए अंबरा नू छुई जाए
मार उदारे देखो जिगर गया हुण
मौजा ही मौजा
शाम सवेरे हुण मौजा ही मौजा
प्यार में तेरे हुण मौजा ही मौजा
रॉक द पार्टी हुण मौजा ही मौजा
मौजा ही मौजा
शाम सवेरे हुण...

ओ माही मेरा शर्वत वरगा
ओ माही तेनू गट गट पील्यां
ओ माही मेरा दिल मेनू केही जाए
दिल मेनू केही जाए
खुल के जी ल्यां
ओ माही मेरा शर्वत वरगा...
मिठड़े हासे
ओ माही मेरे आसे पासे
ओ माही मेरे हद बेरम हुए
दिल सात रंग हुए
दिल माही संग हुए जिधर गया
हुण मौजा ही मौजा
तेरा सहारे हुण मौजा ही मौजा
हुल हुलारे उड़ हुण मौजा ही मौजा
जॉइन द पार्टी हुण मौजा ही मौजा
मौजा ही मौजा
शाम सवेरे हुण...

ओ माही मेरा सोने वरगा
ओ माही तेनू चम चम रखणा
ओ माही मेरा दिल मेनू केही जाए
दिल मेनू केही जाए
रजके तकणा
ओह माही मेरा सोने वरगा...
कोल बिठाके
ओ माही तेरे सेज सजाके
ओ माही तेरे तेरे संग मेरे गल हुए
हर एक पल हुए
दिल बे अकल हुए बिगड़ गया
हुण
जग सारा जग सारा...
दिल तेरा होई जाए अंबरा नू छुई जाए
मार उदारे देखो जिगर गया हुण
मौजा ही मौजा
प्यार पा के
हुण मौजा ही मौजा
कुल मिला के
हुण मौजा ही मौजा
एवरीबडी नाउ
मौजा ही मौजा
मौजा ही मौजा
प्यार पा के...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...