हो जा आवारा - Ho Jaa Awara (Ash King, Monali Thakur, Pal Pal Dil Ke Paas)

Movie: पल पल दिल के पास (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Singers: ऐश किंग, मोनाली ठाकुर

चढ़ी चढ़ी ये साँसें हैं
धड़कनों की आवाज़ें हैं
जागे से हैं ये सारे लम्हें
तारे गिनने की रात हैं
हवाएँ क्या, कहती हैं सुन
हाथ दे तू उड़ बेपरवाह

धारे सारे बहते आ रे
सारे कहते आ
हो जा आवारा
लम्हें लड़कर छीने दम भर
भर कर जी ले आ
हो जा आवारा
धारे सारे बहते आ रे...

भेड़ों के मखमल सिर हैं
खोले है जंगल भी बाहें
है नसों में जैसे बिजलियाँ
भावना डालों के झूले
आसमां पेड़ों से छूले
बादलों में खोले खिड़कियाँ
जुगनुओं की, तुम बारिश में
अंधेरों को घुल जाने दे

धारे सारे बहते आ रे
सारे कहते आ
हो जा आवारा
लम्हें लड़कर छीने
दम भर भरकर जी ले आ
हो जा आवारा
पुल पे बांधें तूफ़ां
घुल के बन के तूफ़ां आ
हो जा आवारा
दरिया जैसे शीशे बह जा
आ के नीचे आ
हो जा आवारा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...