कठिन है राह गुज़र - Kathin Hai Raah Guzar (Ghulam Ali, Pankaj Udhas, Ahmad Faraz)

Movie/Album:हुस्न-ए-ग़ज़ल (2007), महफ़िल (1983)
Music By: गुलाम अली, पंकज उदास
Lyrics By: अहमद फ़राज़
Performed By: गुलाम अली, पंकज उदास

कठिन है राह गुज़र थोड़ी दूर साथ चलो
बहुत कड़ा है सफ़र थोड़ी दूर साथ चलो
कठिन है राह गुज़र...

तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है
ये जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो
कठिन है राह गुज़र...

नशे में चूर हूँ मैं भी तुम्हें भी होश नहीं
बड़ा मज़ा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो
कठिन है राह गुज़र...

ये एक शब की मुलाक़ात भी गनीमत है
किसे है कल की ख़बर थोड़ी दूर साथ चलो
कठिन है राह गुज़र...

तवाफ़-ए-मंज़िल-ए-जाना हमें भी करना है
'फ़राज़' तुम भी अगर थोड़ी दूर साथ चलो
कठिन है राह गुज़र...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...