Movie/Album: तारे ज़मीन पर (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: अमोल गुप्ता
Performed By: अनन्या वाडकर, अदनान सामी, ऑरिएल कॉर्डो
अ लिटिल स्वीट, अ लिटिल सार
अ लिटिल क्लोज़, नॉट टू फार
ऑल आई नीड, ऑल आई नीड
ऑल आई नीड इज़, टू बी फ्री
छू लूँ मैं, इतना करीब
चल पड़ूँ तो कितना दूर
अ लिटिल स्वीट, अ लिटिल सार
अ लिटिल क्लोज़, नॉट टू फार
छू लूँ मैं इतना करीब
चल पड़ूँ तो कितना दूर
सपनों का बुना स्वेटर सा वार्म
सफ़ेद बादलों के पार
मेरा जहां
लेट मी इन, विदाउट अ शाउट
लेट मी इन, आई हैव अ डाउट
देयर आर मोर, मेनी मोर
मेनी मेनी मेनी मोर लाइक मी
अकेला नहीं मैं
खुली आँखों से, नींद में चलता
गिरता ज़्यादा, कम संभालता
फिर भी न कोई शक न शुबहानिकलेगा फिर से सूरज जो डूबा
हैरत हो सबको ऐसा
अजूबा है मेरा जहां
ओपन आईज़, हाउ आई रन
हाउ आई रन टू द अदर साइड
देन आई ग्लाइड लाइक अ बर्ड
आई जस्ट वांट टू बी
उड़ने को सौ पंख दिए हैं
चढ़ने को खुला आसमाँ (आसमाँ)
उड़ने को सौ पंख दिए हैं
चढ़ने को खुला आसमाँ (आसमाँ)
मुड़ने को है करवट-करवट
और बढ़ने को, मेरा जहां
बचपन के दिन चार
ना आयेंगे बार-बार
जी ले, जी ले मेरे यार
जेब खाली तो उधार
जी ज़िन्दगी
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: अमोल गुप्ता
Performed By: अनन्या वाडकर, अदनान सामी, ऑरिएल कॉर्डो
अ लिटिल स्वीट, अ लिटिल सार
अ लिटिल क्लोज़, नॉट टू फार
ऑल आई नीड, ऑल आई नीड
ऑल आई नीड इज़, टू बी फ्री
छू लूँ मैं, इतना करीब
चल पड़ूँ तो कितना दूर
अ लिटिल स्वीट, अ लिटिल सार
अ लिटिल क्लोज़, नॉट टू फार
छू लूँ मैं इतना करीब
चल पड़ूँ तो कितना दूर
सपनों का बुना स्वेटर सा वार्म
सफ़ेद बादलों के पार
मेरा जहां
लेट मी इन, विदाउट अ शाउट
लेट मी इन, आई हैव अ डाउट
देयर आर मोर, मेनी मोर
मेनी मेनी मेनी मोर लाइक मी
अकेला नहीं मैं
खुली आँखों से, नींद में चलता
गिरता ज़्यादा, कम संभालता
फिर भी न कोई शक न शुबहानिकलेगा फिर से सूरज जो डूबा
हैरत हो सबको ऐसा
अजूबा है मेरा जहां
ओपन आईज़, हाउ आई रन
हाउ आई रन टू द अदर साइड
देन आई ग्लाइड लाइक अ बर्ड
आई जस्ट वांट टू बी
उड़ने को सौ पंख दिए हैं
चढ़ने को खुला आसमाँ (आसमाँ)
उड़ने को सौ पंख दिए हैं
चढ़ने को खुला आसमाँ (आसमाँ)
मुड़ने को है करवट-करवट
और बढ़ने को, मेरा जहां
बचपन के दिन चार
ना आयेंगे बार-बार
जी ले, जी ले मेरे यार
जेब खाली तो उधार
जी ज़िन्दगी
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...