दिल ही तो है - Dil Hi Toh Hai (Arijit, Antara, Nikhil, Sreeram, The Sky is Pink)

Movie/Album: द स्काई इज़ पिंक (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अरिजीत सिंह, अंतरा मित्रा, निखिल डिसूजा, श्रीराम चन्द्र

ये गलियाँ, ये कूँचे
उम्मीद से लम्बे, यकीं से ऊँचे
ये कूँचे, कुरपेच हैं
दिलचस्प भी हैं, रस्ते ये दिल के
ये गलियाँ, ये कूँचे...

दिल ही तो है (दिल दिल है)
दिल ही तो है (दिल दिल है)
दिल ही तो है (दिल दिल है)
दिल ही तो है (दिल दिल है)

शर्तें लगाता है हर बार क्यूँ दिल
जज़्बे जगाता है और रुलाता है
क्यूँ यार तू दिल
दिल ही तो है...

हल्का हल्का ख़ौफ़ भी है
ये सीढ़ियाँ पुरानी और अकेली मैं
ख़ौफ़ किसका, मैं जो हूँ ना
है दिल नये पुरानी सी हवेली में
हल्का हल्का...
दिल ही तो है...

हर छत पे चढ़के पतंग उड़ा के राज़ी
ना पूछो ये दिल है मुंशी, मजिस्ट्रेट, क़ाज़ी
दिल ही तो है...

अच्छा सा ख़्वाब आए तो
हमको दिखा देना तुम
आँखों में भर के हमको
गोद में सुला देना तुम
सपनों के सौ-सौ पन्ने
नींद में लिखा करेंगे
पढ़ के सुनाएगा दिल
दिल से सुना करेंगे
मेरे दिल में चक्कर है
रुकता नहीं है
कानों से बहरा है
कोई बात सुनता नहीं है
दिल ही तो है...

यू वोंट वांट टू बी अफ्रेड
डेयर्स ऑलवेज़ समथिंग फॉर यू
मेबी फॉर आल द डे वी'ड
टेक्स्ट टू सी यू फॉलिंग बेक अगेन
फ्रीली जस्ट फील
कीप ऑन कॉलिंग इट आउट
दिल ही तो है...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...