पिंक गुलाबी स्काई - Pink Gulabi Sky (Shashwat Singh, Jonita Gandhi, The Sky is Pink)

Movie/Album: द स्काई इज़ पिंक (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: शाश्वत सिंह, जोनिता गांधी

काली-काली आँखों वाली साँवली सी लड़की
भोली-भाली बावरी सी लड़की
सारा गाँव नंगे पाँव घूमा करती है वो
गोली-गोली प्यारी सी लड़की
पैरों के निशां हैं, गुलाबी आसमाँ पर
रेनबो के मकां पर
वहीं कहीं सोती है वो साँवली सी लड़की
तारों के जहां पर

अच्छी-अच्छी लगती है कहते हैं पगली
ब ब बा थोड़ी सी हकली
सात रंगों वाली फुलकारी सी लड़की
हाय चिंगारी सी लड़की
पैरों के निशां हैं...

मौसम देखे रंग बदल ले
पंछी सारे व्हेन दे फ्लाई
रंग शराबी लाल आँखें
पिंक गुलाबी स्काई

बोतल फूटे तो, चुल्लू से पी लेते हैं हम
दूध फटे तो, सुई लेकर सी लेते हैं हम
बोतल फूटे तो...
काली काली आँखों वाली...
मौसम देखे रंग बदल ले...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...