Movie/Album: वॉर (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव
इन द सन एंड सैंड एंड सी इन द नाईट
एंड आई'म फीलिंग ऑलराइट
एंड आई'म फीलिंग ऑलराइट
क्यूँ लम्हे खराब करें
आ ग़लती बेहिसाब करें
दो पल की जो नींद उड़ी
आ पूरे सारे ख़्वाब करें
क्या करने हैं उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नहीं इक बार सही
इक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
के घुँघरू टूट गये
के घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
के घुँघरू टूट गये
के घुँघरू टूट गये
दिल लेना दिल देना, ज़रूरी नहीं है
इन बातों के सिवा, भी बातें कई हैं
एक लम्हे से ज़्यादा, की ख्वाहिश नहीं है
फिर चाहे दोबारा, ना मिलना कहीं
मेरे सपने नहीं सीधे-साधे
हैं गलतफहमियाँ तो मिटा दे
दो बार नहीं एक बार सही...
इश्क है आज बस, कल करना भी नहीं
दिल में ठहरना तो है, पर उतरना भी नहीं
मिटना भी है कुछ देर के लिए
पूरी उम्र तुमपे मरना भी नहीं
क्या करने हैं उमरों के वादे...
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव
इन द सन एंड सैंड एंड सी इन द नाईट
एंड आई'म फीलिंग ऑलराइट
एंड आई'म फीलिंग ऑलराइट
क्यूँ लम्हे खराब करें
आ ग़लती बेहिसाब करें
दो पल की जो नींद उड़ी
आ पूरे सारे ख़्वाब करें
क्या करने हैं उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नहीं इक बार सही
इक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
के घुँघरू टूट गये
के घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
के घुँघरू टूट गये
के घुँघरू टूट गये
दिल लेना दिल देना, ज़रूरी नहीं है
इन बातों के सिवा, भी बातें कई हैं
एक लम्हे से ज़्यादा, की ख्वाहिश नहीं है
फिर चाहे दोबारा, ना मिलना कहीं
मेरे सपने नहीं सीधे-साधे
हैं गलतफहमियाँ तो मिटा दे
दो बार नहीं एक बार सही...
इश्क है आज बस, कल करना भी नहीं
दिल में ठहरना तो है, पर उतरना भी नहीं
मिटना भी है कुछ देर के लिए
पूरी उम्र तुमपे मरना भी नहीं
क्या करने हैं उमरों के वादे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...