Movie/Album: वॉर (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: विशाल ददलानी, बेनी दयाल
तो आज यार घर पे ये बोल दो
आएँगे देर से फिकरें सब छोड़ दो
आज हक से अपने हिसाब में
हम जो करने चले गलती वो जोड़ लो
तो आज यार कुछ लम्हों के लिए
बिगड़ी राहों पे तुम पैरों को मोड़ दो
आज हक से दुनिया को भूल के
जितने हैं क़ायदे वो सारे तोड़ दो
हो खुल्ले ग्राउंड में आ के
ऊँचा साउंड बजा के
रेड वाला कलर लगा के
नाचेंगे हीरो बन कर
हो जय जय शिवशंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो (हे हे)
रंग उड़ने दो (हे हे)
हम आए बन ठन कर
के मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो (हे हे)
रंग उड़ने दो (हे हे)
हो जय जय शिव शंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो (हे हे)
रंग उड़ने दो (हे हे)
धुन के गीले-गीले सुर सुन के
बारी-बारी यहाँ जम के
आजा देसी कमर पे ठुमके उछाल दे
हो सारे शरमाना आज छड्ड के
ज़रा ज़रा नशा कर के
जितनी भी है शरम दिल से निकाल दे
अपनी ही शर्तों पे नचणा
आज रंगों से कोई नहीं बचणा
कल सुबह तक अब नहीं थकणा रे हो
हो दो दो राउंड लगा के
सौ सौ पाउंड उड़ा के
हो विलयती भांग चढ़ा के
नचेंगे हीरो बन कर
हो जय जय शिव शंकर...
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: विशाल ददलानी, बेनी दयाल
तो आज यार घर पे ये बोल दो
आएँगे देर से फिकरें सब छोड़ दो
आज हक से अपने हिसाब में
हम जो करने चले गलती वो जोड़ लो
तो आज यार कुछ लम्हों के लिए
बिगड़ी राहों पे तुम पैरों को मोड़ दो
आज हक से दुनिया को भूल के
जितने हैं क़ायदे वो सारे तोड़ दो
हो खुल्ले ग्राउंड में आ के
ऊँचा साउंड बजा के
रेड वाला कलर लगा के
नाचेंगे हीरो बन कर
हो जय जय शिवशंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो (हे हे)
रंग उड़ने दो (हे हे)
हम आए बन ठन कर
के मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो (हे हे)
रंग उड़ने दो (हे हे)
हो जय जय शिव शंकर
आज मूड है भयंकर
रंग उड़ने दो (हे हे)
रंग उड़ने दो (हे हे)
धुन के गीले-गीले सुर सुन के
बारी-बारी यहाँ जम के
आजा देसी कमर पे ठुमके उछाल दे
हो सारे शरमाना आज छड्ड के
ज़रा ज़रा नशा कर के
जितनी भी है शरम दिल से निकाल दे
अपनी ही शर्तों पे नचणा
आज रंगों से कोई नहीं बचणा
कल सुबह तक अब नहीं थकणा रे हो
हो दो दो राउंड लगा के
सौ सौ पाउंड उड़ा के
हो विलयती भांग चढ़ा के
नचेंगे हीरो बन कर
हो जय जय शिव शंकर...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...