मेरा दिल - Mera Dil (Shaan, Nihira Joshi, Salaam-e-Ishq)

Movie/Album: सलाम-ए-इश्क़ (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: शान, निहिरा जोशी देशपांडे

सोचो कभी, सोचो ज़रा
सोचो कभी, सोचो ज़रा
मेरी बेचैनियों का जहाँ देखो ज़रा
मेरे हमनशीं सोचो ना
देखो ना, सोचो ज़रा

सोचो जी सोचो ऐसा होता तो
चाहत के पल कोई सजा लेता तो
आती जाती साँसों में बसा लेती मैं
ख्वाबों से खयालों को सजा लेती मैं
मेरा दिल दिल मेरा, इश्क में
अब तेरा हो गया
मेरा दिल दिल मेरा, इश्क में
अब तेरा हो गया
मेरा दिल दिल मेरा...
सोचो जी...

मैं भी बड़ा अनजान था
तुझको नहीं जो पहचाना
कहते हैं मोहब्बत किसे
जानेजाँ मैंने ना जाना
मैंने हाँ कर दिया सनम
अब तो ना देर कीजिए
टूटे ना टूटे ना कभी
ऐसा कोई वादा दीजिए
मेरे यारा तुझपे बड़ा मरता है दिल
हो फिर भी मुझसे कहने से
क्यूँ डरता है दिल
मेरा दिल दिल मेरा...

मी एंड यू, लव इज़ मी एंड यू
मी एंड यू, मी एंड यू, माय लव इज़ ट्रू
मी एंड यू, लव इज़ मी एंड यू
मी एंड यू, मी एंड यू, माय लव इज़ ट्रू

मैंने मेरी पलकों तले
जिसके चेहरे को छुपाया
कैसे मैं बताऊँ तुझे
मिल के भी वो मिल ना पाया
हाय मुझे बाहों में भर ले तू
मैं तेरे पास हूँ सनम
तेरी दीवानगी हूँ मैं
तेरा एहसास हूँ सनम
हो तेरे ही लिए तो है मोहब्बत मेरी
जानूँ मैं भी जानूँ क्या तमन्ना तेरी
मेरा दिल दिल मेरा...

सोचो जी सोचो ऐसा होता तो
चाहत के पल कोई सजा लेता तो
चाहूँ भी तो ना मिटा सकूँ दूरियाँ
तू तो जाने क्या है मेरी मजबूरियाँ
तेरी ही यादों में, वादों में
बातों में खो गया
मेरा दिल दिल मेरा...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...