ओढ़नी - Odhani (Darshan Raval, Neha Kakkar, Made In China)

Movie/Album: मेड इन चाइना (2019)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: निरेन भट्ट, जिगर सरैया
Performed By: दर्शन रावल, नेहा कक्कड़

बेबी, दैट्स द फ्लो
शी विल टेल यू वेयर टू गो
लड़की कर दे माइंड ब्लो
मेड इन चाइना
गेटिंग हॉट, गेटिंग कोल्ड
दिल पे कर लेगी वो होल्ड
लड़की है तो बड़ी बोल्ड
मेड इन चाइना

ऐ डू यू नो
बेबी तेरे लिए रक्खा पल्लू संभाले
ऐ डू यू नो
तु जो चाहे मैं कर दूँ मैं तेरे हवाले
ओढ़नी उड़े उड़े रे
अँखियाँ मुड़े मुड़े रे
ओढ़नी उड़े उड़े रे
अँखियाँ मुड़े मुड़े रे
मेरे सीने में कुछ कुछ थाय

केम छो.. मजा मा

के ओढ़नी, के ओढ़नी
की ओढ़नी ओढूँ ओढूँ पर उड़ी जाय
ओढ़नी ओढूँ, ओढूँ पर उड़ी जाय
ओढ़नी ओढूं, ओढूँ पर उड़ी जाय
ओढ़नी ओढूँ, ओढूँ पर उड़ी जाय
ओढ़नी उड़े उड़े रे
अँखियाँ मुड़े मुड़े रे
ओढ़नी उड़े उड़े रे
अँखियाँ मुड़े मुड़े रे
मेरे सीने में कुछ कुछ थाय
के ओढ़नी ओढूँ...

ओ रे पिया ओ रे
मुझसे अब तो संभले ना आ आ
हाय रे निगोड़ी नॉटी जवानी संभले ना
ओ रे बेबी ओ रे
ऐसे मुझको तू ना तड़पा आ आ
मेरे भी सीने में
फूटे हैं क्रेज़ी कुछ अरमाँ
ओढ़नी उड़े उड़े रे...
के ओढ़नी तोभले उड़ी जाए...
Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...