दिल ने कहा - Dil Ne Kaha (Shahid Mallya, Asees Kaur, Jassie Gill, Panga)

Movie/Album: पंगा (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शाहिद माल्या, असीस कौर, जस्सी गिल

हम्म, पहले-पहले तुमसे मिली जो निगाहें
तो ये दिल ने कहा था
अरे, यही तो है वो
जिसे ढूँढ रहे थे जज़्बात तुम्हारे
चलो, शुक्र करो के जिसे चाहा था
आज तुम्हें मिल गया हाय
(आज तैनू मिल गया, वे)

ख़्वाबों की नवाज़िशें हैं
चाहतों की बारिशें हैं
डूब चले हैं जिसमें मैं भी और तुम भी
हल्की-हल्की सी दीवानगी है
हल्की-हल्की मस्ती
दोनों खुश हैं के देखो
अपनी आरज़ू का गुलशन खिल गया, ओए

साँसें रुकने लगीं, पलकें झुकने लगीं
हो ना हो, ये मोहब्बत है
ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल
ओ, देखो हौले-हौले आँखों-आँखों में
दिल हो गया है कैसा निहाल
ओ, देखो धीरे-धीरे बातों-बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल

हो, रस्ते सहले हो गए हैं सारे
तू जो मेरे साथ है
जगमग पल हैं जैसे तारे
दिन है कि रात है
ओ, तेरे चेहरे की रौशनी से
राहें मेरी हो गई हैं रोशन
हो, तेरी खुशबू से महके हैं
जैसे हर पल मेरे तन-मन
कैसा है ये जुनूँ, दिल को दे जो सुकूँ
हो ना हो, ये मोहब्बत है...
ओ, देखो धीरे-धीरे...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...