Movie/Album: पंगा (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: हर्षदीप कौर, दिव्य कुमार, सिद्धार्थ महादेवन
सुन मैं बताऊँ तुझे ऐसी बात रे
तू भी कहे वाह क्या कहा
हर बाज़ी होगी सदा अपने हाथ रे
दिल में जो हौसला रहा
जीना उन्हीं का जीना है
जो होते हैं निडर
परवाह ना कर दुनिया की
जो करना है वो कर
मन की जो सुने है वो ही चंगा
है वो ही चंगा
ले पंगा
ले ले पंगा, पंगा, पंगा, पंगा...
(ले ले पंगा) रवाजों से
(ले ले पंगा) समाजों से
(ले ले पंगा) बंधनों से
(ले ले पंगा) दुश्मनों से
(ले ले पंगा) बेईमानी से
(ले ले पंगा) मनमानी से
(ले ले पंगा) हर खिट-खिट से
(ले ले पंगा) हर लिमिट से
मंज़िल का रस्ता कठिन
पर किसी चिंता के बिन
हमने जो रास्ता चुना
जब-जब हिम्मत दिखाई
तब ही मंज़िल है पाई
फिर डर किस बात का
हाँ, खुल के साँस ले लें
हाँ, खुल के जी लें हम
उम्मीद के अमृत की
हर इक बूँद पी लें हम
जीवन हो अपना
रंग बिरंगा, रंग बिरंगा
ले पंगा...
पंगा टाइटल ट्रैक - Panga Title Track (Harshdeep Kaur, Divya Kumar, Siddharth Mahadevan)
Labels:
2020
,
2020s
,
Divya Kumar
,
Harshdeep Kaur
,
Javed Akhtar
,
Panga
,
Shankar-Ehsaan-Loy
,
Siddharth Mahadevan
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...