पतली कमरिया - Patli Kamariya (Tanishk Bagchi, Sukh E Muzical Doctorz, Parampara Tandon)

Movie/Album: पतली कमरिया (2021)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची
Performed By: तनिष्क बागची, सुख ई म्यूज़िकल डॉक्टर्ज़, परंपरा टंडन

मछली की तरह तेरी ये बॉडी
सबकी तूने वाट लगवा दी
लड़की है आफ़त कहती थी दादी
इन अदर वर्ड्स तू है बर्बादी

हवा के जैसे तू उड़ाई गयी जो
चैन मेरा तू चुराई गयी जो
नैनों से नैना लड़वाई गयी
परफ्यूम के जैसे महकाई गयी जो
मटकी है दिल ये मेरा
मारो ना कंकरिया

पतली कमरिया ऊँची डगरिया
इतना ना हिलो बेबी
हिलेगा नगरिया
पतली कमरिया ऊँची डगरिया
इतना ना हिलो बेबी
हिलेगा नगरिया

गोरा-गोरा अंग मेरा
ना रंग उड़ाओ जी
सोबर सा है ड्रिंक मेरा
ना भांग मिलाओ जी

मेरी ये बात ज़रा तू मान
तेरे हीरो को तू पहचान
ना ऐसे ठुमक-ठुमक कर चल
नियत बन जाएगी शैतान
मटकी है दिल ये मेरा
मारो ना कंकरिया

पतली कमरिया
ये दिन दुपहरिया
इतना हिलूँगी राजा
हिलेगा नगरिया
पतली कमरिया
ऊँची डगरिया
इतना ना हिलो बेबी
हिलेगा नगरिया

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...