यारों - Yaaron (Ash King, Refresh)

Movie/Album: रिफ्रेश (2021)
Music By: अजय सिंघा
Lyrics By: महबूब
Performed By: ऐश किंग

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है
ये न हो तो, क्या फिर
बोलो ये ज़िंदगी है
कोई तो हो राज़दार
बेगरज़ तेरा हो यार
कोई तो हो राज़दार

यारों, मोहब्बत ही तो बंदगी है
ये न हो तो, क्या फिर
बोलो ये ज़िंदगी है
कोई तो, दिलबर हो यार
जिसको तुझसे हो प्यार
कोई तो दिलबर हो यार

तेरी हर एक बुराई पे
डाँटे वो दोस्त
ग़म की हो धूप, तो साया बने
तेरा वो दोस्त
नाचे भी वो, तेरी खुशी में
अरे यारों
दोस्ती बड़ी ही हसीन है
ये ना हो तो, क्या फिर
बोलो ये ज़िंदगी है
कोई तो हो राज़दार
बेगरज़ तेरा हो यार
कोई तो हो राज़दार

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...