बदला सारा ज़माना - Badla Sara Jamana (Md.Rafi, Asha Bhosle, Paigham)

Movie/Album: पैगाम (1959)
Music By: सी रामचन्द्र
Lyrics By: कवि प्रदीप
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

सुनो सुनो हे पंडत लोगों
सुनो सुनो मौलाना
अपना ये संसार हुआ है
बिलकुल पागलखाना
बदला सारा ज़माना बाबू
बदला सारा ज़माना...

सत्यनारायण की कथा में
अब तो बज़ता फ़िल्मी गाना
ओ फिल्मी गाना, ओ फिल्मी गाना
बदला सारा ज़माना...

आज का मजनूँ सीख गया है
हाँ क्या
लैला के पाँव दबाना
ओ पाँव दबाना, ओ पाँव दबाना
बदला सारा ज़माना...

अरे गजब भया रे भाई
हाय हाय हाय
चेला गुरु को चूना लगाए
जनता को ज्योतिषी उल्लू बनाये
अरे दूध वाला दूध में पानी मिलाए
जिसको न झाड़ू पकड़़ना भी आये
वो बेटा अपना ही झंडा उड़ाए
आदमी भी कैसा पाजी है हाय
मौका मिले तो भगवान बेच खाये
हाय हाय हाय
कुछ लोगों का धंधा हुआ है
क्या?
मंदिर में जूते चुराना
ओ चप्पल चुराना, ओ बूट चुराना
बदला सारा ज़माना...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...