Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार
तेरा जलवा तौबा है तेरा जलवा
जब से देखा तौबा है तेरा जलवा
जी चाहे जी भर के तारीफ़ करूँ
ओ, ओ क्या कहना तौबा है तेरा जलवा
तेरा जलवा तौबा है...
सुनते थे लोगों से अफ़साने तेरे
हाय, पर तुझको देखा नहीं था
देखे हसीन तो लाखों हज़ारों
हाय, कोई भी तुमसा नहीं था
काली ज़ुल्फें उड़ते बादल गोरा चाँद सा चेहरा
तेरा जलवा तौबा है...
कलियों से फूलों से महफ़िल सजी है
हाय, तेरा जन्मदिन आया
मेरी बेअदबी तू माफ़ करना
हाय, मैं कोई तोहफ़ा न लाया
जो खुद फूल हो उसको क्या दें फूलों का गुलदस्ता
तेरा जलवा तौबा है...
कहती है दुनिया हर एक दिल पे
हाय, दिलबर का नाम लिखा है
जाने-अनजाने चेहरे पे तेरे
हाय, किसका सलाम लिखा है
तेरा महबूब बनेगा कोई किस्मत वाला
तेरा जलवा तौबा है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...