Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोसले
अच्छा कहो चाहे बुरा कहो
झूठा कहो चाहे सच्चा कहो
अच्छा कहो बुरा कहो
झूठा कहो सच्चा कहो
हमको सब कबूल
हमसे भूल हो गई
हमका माफ़ी दई दो
हमसे भूल हो गई...
कुछ कर लो नहीं मानूँ
तुम क्या हो मैं जानूँ
मैं सूरत को न देखूँ
मैं दिल को पहचानूँ
ऐसे हो, वैसे हो, कैसे कहूँ कैसे हो
ऐसा हूँ, वैसा हूँ, जैसा कहो वैसा हूँ
बात पे डालो धूल
हमसे भूल हो गई...
मैं किससे डरता हूँ
देखो क्या करता हूँ
लो फाँसी लगा के
मैं तुम पे मरता हूँ
खाना नहीं, पीना नहीं
तुम बिन जीना नहीं
जीना नहीं, जीना नहीं
तुम बिन जीना नहीं
जीना नहीं हाय जीना नहीं
जीना नहीं हाय जीना नहीं
खिलौना जान कर तुम तो
मेरा दिल तोड़ जाते हो
गली हमने कही थी
तुम तो दुनिया छोड़ जाते हो
नहीं-नहीं रोना नहीं
ऐसा कभी होना नहीं
ऐसा कभी होना नहीं
रोना नहीं, रोना नहीं
मरना है फ़िज़ूल
हमसे भूल हो गई...
मौसम है मस्ताना, ऐसे में मत जाना
पीछे मत आना, मेरे पीछे मत आना
जाना है तो चली जाओ
नखरे न दिखलाओ, चली जाओ
ऐसे मत रूठ जाओ
अच्छा नहीं जाती आओ
हँस दो बन के फूल
हमसे भूल हो गई...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...