Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, अभय देओल
ना मैं समझा, ना मैं जाना
जो भी तुमने मुझसे कहा है सेनोरिता
मगर फिर भी, न जाने क्यों
मुझे सुन के अच्छा लगा है सेनोरिता
मुझको बाहों में तुम घेरो
समझी ना सेनोरिटा
चाहत के दो पल भी मिल पाएँ
दुनिया में ये भी कम हैं क्या
दो पल तो आओ, खो जाएँ
भूले हम होता ग़म है क्या सेनोरिटा
सुनो सुनो सेनोरिटा कहते हैं हम क्या
निगाहों ने निगाहों से
कही अरमानों की दास्ताँ है सेनोरिता
ये चाहत की, मोहब्बत की
सारी दुनिया में एक ही जुबां है सेनोरिता
मुझसे अब नज़र न फेरो, आओ पास तुम मेरे
मुझको बाहों में तुम घेरो...
जो भी पल बीता हे सेनोरिटा
हर पल तुमने है दिल जीता
बस इतनी सी तो बात है
मुझको बाहों में तुम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...