Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: डोमिनिक सेरेजो, क्लिंटन सेरेजो, लॉय मेंडोसा
सूरज की बाहों में, अब है ये ज़िन्दगी
किरणें हैं साँसों में, बातों में रोशनी
सूरज की बाहों में...
जो भी बदली दिल की ताल है
यूँ ही आया एक ख्याल है
पाते हम हैं ज़िन्दगी एक बार
क्यों ना करें खुल के हम इसको प्यार
जाने किसका है हमें इंतज़ार
के ज़िन्दगी यही है और यही
जो भी कल तक बस आरज़ू
वो ही पा गए हैं मैं और तू
थामे हम हाथों में यूँ ही हाथ
शहर भर में घूमेंगे साथ-साथ
सारे-सारे दिन, सारी-सारी रात
बरस रही है इक ख़ुशी हर कहीं
सूरज की बाहों...
नए-नए सपने जो बुन सके
उसी ज़िन्दगी को कहो ज़िन्दगी
नये-नये रस्ते जो चुन सके
उसी ज़िन्दगी को कहो ज़िन्दगी
हर पल मचलती हो, झूम के चलती हो
वो है ज़िन्दगी
सूरज की बाहों...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...