Music By: जॉली मुखर्जी
Lyrics By: ताहिर फ़राज़
Performed By: हरिहरन
आधी रात गुज़र गई
जाने नींद किधर गई
हम साहिल पे बैठे हैं
दुनिया पार उतर गई
जाने नींद...
जाने कितने फूल जले
घर-घर राख बिखर गई
जाने नींद...
दिल में इतने घाव भी थे
पहली बार नज़र गई
जाने नींद...
सारा पानी सूख गया
अपनी नाव जिधर गई
जाने नींद...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...