Music By: पायल देव
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: पायल देव, सचेत टंडन
त्रिशूल पे तेरे धरती थमी है
मैया ऋणी हैं ये दुनिया तेरी
धू धू जले बस्तियाँ पाप की माँ
ज्वाला सी दहके जो बिंदिया तेरी
ज़ालिम अगर शक्तिशाली है तो क्या
सच तोड़ देता है फौलाद को
मैया जो दो-दो जने शेर तूने
वो चीर डालेंगे अपराध को
माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्तिशाली
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दूँ तुझे
दर से ना तेरे जाऊँगा खाली
माँ शेरोंवाली...
विकराल लीला मैया दिखा दे
ले मुंड-माला शृंगार कर तू
झर-झर बहा दे नदियाँ लहू की
महिषासुरों का संहार कर तू
तेरे नाम को प्रणाम है
कृपा कर दे माँ
ओ माँ शेरोंवाली...
शेरावाली, मेहरावाली
जोतावाली, लाटावाली
भक्तों की तू कर रखवाली
दुष्टों को तू मार माँ
दुष्टों को मार माँ
कर दे प्रहार माँ
भक्तों को तार माँ
सुन ले पुकार
तेरी धरती प्यासी भूखी
बरसा दे तू धार लहू की
न्याय कटारी अन्याय की
गर्दन पे गाड़
बन जा काली क्रोध में आजा
तू असुरों को चीर के खा जा
चला दराती, फाड़ दे छाती
दुष्टों को मार
दुष्टों को मार माँ
दुष्टों को मार
भर दे हुँकार मैय्या
दुष्टों को मार
ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शक्तिशाली
ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शक्तिशाली
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...