Music By: आर्को
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: आर्को, बी प्राक
ओ माई तू मेरी दुनिया रे
तेरे आंचल में भर दूँ तारे
शान तेरी न कम होने देंगे वतन
नाम ले ले के तेरा जियेंगे वतन
तेरी ममता पे हम मर मिटेंगे वतन
हर तिनका तेरी ज़मीं का
चूमता है गगन
तेरी ममता पे हम...
मेरा तन मन धन
बस जन गण मन
जन जन में भारत माँ
ये देश है अलबेलों का
मतवाले यहाँ रहते हैं
मिट जाएँ तिरंगे पे जो
वो उजियाले यहाँ रहते हैं
दुनिया में सिर्फ हम ही हैं
जो मुल्क को माँ कहते हैं
दुनिया में सिर्फ हम ही हैं
जो मुल्क को माँ कहते हैं
हो तेरी माटी तिलक है मेरा
ऐ माँ तुझे नमन
तेरी ममता पे हम...
मेरा तन मन धन...
जहाँ आँख में होगा पानी
जहाँ ज़ुल्म के मौसम होंगे
बारूद लिए सीने में
मौजूद वहाँ हम होंगे
बाजू भी बहुत हैं सर भी
कटने से कहाँ कम होंगे
लाल तेरे घरों से निकले
हैं बांध कर कफ़न
तेरी ममता पे हम...
मेरा तन मन धन...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...