Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: अरमान मलिक
तेरी इन साँसों के एहसासों को
यूँ करीब रखता हूँ
तेरी हर ख़ुशी को और दर्दों को
मैं अपना समझता हूँ
तू मुस्कुराए दिल यही चाहे
डरने की है नहीं अब कोई बात
मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
ना कोई था ना होगा तेरे बाद
मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
कर ले तू पूरे सारे तेरे ख्वाब
देखो न तुम ज़रा कोई नहीं यहाँ
दोनों ही बेकरार हैं
ऐसे कभी न थी, किसी की आदतें
जो भी है पहली बार है
जाऊँ कहीं भी मैं तेरी ये खुशबुएँ
रहती हमेशा साथ हैं
मांगी नहीं कभी मैंने कोई दुआ
तू जब से मेरे पास है
बाहों में तेरी बर्बाद होंगे
चाहे सुबह से हो जाए रात
मैं हूँ ना तेरे साथ तेरे साथ...
हो रहे हैं जुदा, दोनों तो क्या हुआ
ये फासले हैं नाम के
जब भी तेरा मुझे, मिलने का मन करे
आ जाऊँगा मैं सामने
लम्हें जुदाई के, आएँगे जाएँगे
न बदलेगा प्यार ये
वादा है ये मेरा, ज़िन्दगी भर तेरा
करूँगा इंतज़ार मैं
अब न कदम ये पीछे हटेंगे
हो जाए दुनिया चाहे खिलाफ
मैं हूँ ना तेरे साथ तेरे साथ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...