आइला रे आइला - Aila Re Aillaa (Daler Mehndi, Sooryavanshi)

Movie/Album: सूर्यवंशी (2021)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: दलेर मेहंदी

आइला रे आइला
हा तू ज्या माइला

रंग चढ़ा है, रंग चढ़ेगा
बैंड बजा है, बैंड बजेगा
जश्न चला है, जश्न चलेगा
ये हो डगर, वो हो डगर
मैं ना रुकेगा
आइला रे आइला...

तोड़ा तोड़ा हर उसको तोड़ा
जो भी हमसे भिड़ेगा
छोड़ा छोड़ा हमने न छोड़ा
जो भी हमसे जुड़ेगा
डट के खड़े हैं, जम के लड़ेगा
जो भी अड़ेगा, वो पानी भरेगा
हैं शेर सिपाही, हम तो ना डरेगा
ये हो डगर, वो हो डगर
मैं ना रुकेगा
आइला रे आइला...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...