Music By: पाव धारिया, तनिष्क बागची
Lyrics By: पाव धारिया, मानव संघा, डॉन जान, तनिष्क बागची
Performed By: निकिता गांधी, पाव धारिया
नाजा नाजा नाजा
तेरे बिना मेरा, होगा न गुज़ारा
मैं तेरी हूँ दीवानी, तू मेरा है दीवाना
आवारा एक बादल, तेरी हवा में
उड़ने लगी हूँ, तू जब से मिला है
कुँवारी मैं तो सोणिए, तू भी है कुँवारा
चढ़ती जवानी मेरी, लुट ले नज़ारा
जो करूँ मैं तुझे, तू समझ ले इशारा
इश्क़ में तेरे, हाय मैं तो मर गयी
कुँवारी है तो सोणिए, ते मैं वि आ कुँवारा
चढ़दी जवाणी हुण लुट ले नज़ारा
जे ना मेनू करती, नि पूछणा दुबारा
फेर रोटियाँ पकाई, नाले मेरे गाने गाई
नाजा नाजा नाजा नाजा
मितराँ तों दूर
अम्बरां तों आयी, तू लगदी ऐ हूर
अट्ट तेरा नखरा, तेरा की कसूर
मैनु वि पसंद तू करदी ज़रूर
नाजा नाजा नाजा नाजा
नज़रों से दूर
अम्बराँ से आई, मैं तो होके मजबूर
आई हूँ पसंद मैं तुझे भी ज़रूर
तेरी मेरी जोड़ी, अब होगी मशहूर
नाजा...
न जाने क्यूँ ये, मुझको यकीं है
न जाने क्यूँ क्यूँ लगता है मेरा
जबसे मिला तू, मैं खोने लगी हूँ
हाल ये मेरा समझ ले तू ज़रा
कुँवारी मैं तो सोणिए...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...