Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: मीका सिंह, प्रिया सरैया, सचिन-जिगर
केहड़ा ये अट्रैक्शन आह
बना रे डिस्ट्रैक्शन
केहड़ा ये अट्रैक्शन...
के दिल मेरा धीमे धीमे
हौले हौले पीछे पीछे
बोले बोले जाना है तो
जान ले के जा
हो तेरी मीठी मीठी बातां च मैं
खींचा खींचा आया, ओह मैं खींचा खींचा आया
जी मैं खींचा खींचा आया
तेरी सेंट दी खुशबू च
खींचा खींचा आया, नी मैं खींचा खींचा
खींचा खींचा, खींचा खींचा आया
हो तन में मेरे ही, बड़े बड़े मेरे ही
बड़े बड़े लिए जी करे करे
हो मारे जैसे पेग बड़े बड़े
हो मैंने पेग बड़े बड़े
हो नशा यूँ चढ़े चढ़े
हो तन में मेरे ही बड़े बड़े
मिया चीट करे करे
के दिल मेरा
के दिल मेरा सीटी वीटी मारे मारे
दिन में दिखे तारे वारे
चाँद पे तू लैंड तो करा
के तेरी मीठी मीठी बातां च मैं...
तेरी सेंट दी खुशबू च...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...