कल्ले कल्ले - Kalle Kalle (Priya Saraiya, Chandigarh Kare Aashiqui)

Movie/Album: चंडीगढ़ करे आशिकी (2021)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: प्रिया सरैया, सचिन-जिगर

कल्ले कल्ले ये हंजू आ दी धार
आज चल्ले चल्ले
के कर गया ठार तेरा प्यार माही
वे टूट गये तार तार तार
कल्ले कल्ले...

छड गया तू प्यार नु
मैं छड दियां शृंगार नु
बाजों तेरे हाँ जी वि लूँ
जिंदड़ी दा मैं पर क्या करूँ
कल्ले कल्ले मैं रहणे को तैयार
अब कल्ले कल्ले
तू दस तेरा हाल एक बार माही
जे टूट गये तार

करेया क्यूँ नाल मेरे इश्क़ नाप तोल के
ज़रा सा तू समझता मेरे दिल दा मोल वे
ना चेहरे उत्ते है परदा मेरी, ना परदा मेरी रूह ते
तू जाणेया नहीं जा कल ना कोई
चाहांगी फिर वि मैं टूट के
लूट गया करार तू, हाँ छल गया इस बार तू
बाजों तेरे हाँ जी वि लूँ
जिंदड़ी दा मैं पर क्या करूँ
कल्ले कल्ले...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...