तुम्बे ते ज़ुम्बा - Tumbe Te Zumba (Sukhwinder Singh, Chandigarh Kare Aashiqui)

Movie/Album: चंडीगढ़ करे आशिकी (2021)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: आई पी सिंह
Performed By: सुखविंदर सिंह

दो कुड़ियां साड्डी गली च रेहँदी आ
एक पतली एक भारी
ओ भारी ता ते ब्याह हो गया
पतली लगे प्यारी
के दाल में नमक भुल गयी
जद खिंच के हाय
जद खिंच के छड़े ने आँख मारी

हो पटिआले लुधिआणे
भई सारे पुछदे कौण आ
ओये होए लश्कारे तू मारे
सारे तोते उड़ गये सोहणेया

सुर्फ़े दा बॉम्ब लगदी
ऐड शिरीन दा सॉन्ग लगदी
जदों तुम्बे ते ज़ुम्बा करदी
हो तुम्बे ते ज़ुम्बा करदी

हो सुंदर मुंदर ये, केहड़ा कौन विचारां
डुल्लां शक्ति वाला
बुले चे टीम आयी, शेरो शक्कर भाई
कुड़ी ते शालो काटा
सानू कौन समेटे
हो च च चुरी कुट्टे हो

प्रेम बीट ते तेरी सारे, धूम लक लक नच रहे
सैलरी हफ्ते भर की, मिनटों विच खर्च रहे
वेख के तैनू तों सब, रोटी खाणा भुल गये
तेरी ड्यूटी करके सब, ड्यूटी जाना भूल गये
एन्ना ब्लिंग करदी, ऑडी दी रिंग लगदी
जदों तुम्बे ते तुम्बे ते...
हो तुम्बे ते ज़ुम्बा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...