तोड़ूँ ताक - Todun Taak (D’evil, Toofaan)

Movie/Album: तूफ़ान (2021)
Music By: डब शर्मा
Lyrics By: डेविल
Performed By: डेविल

जब लाइफ मौका देगी
क्या करेगा?
आने देगा या जाने देगा

घुमा के देने का, सुला के देने का
दूर खड़ा है तो, पास बुला के देने का
लिटा के देने का, बिठा के देने का
मर जायेगा तो साला, चिता पे देने का

छोड़ने का नहीं ना, रुकेगा कितना महीना
गर्दन पकड़ ली तो, छोड़ देंगे सहना
गटर से आते तो कीड़े करेंगे ना
जीतेंगे कैसे नी सीधे भरेंगे ना
बातें नहीं, सीधा हाथ ही घुमाते हैं
एक फटके में, सीधा हाथी सुलाते है

हार्ड वाले शूटर अपन फोकस नी छोड़ते
फोकस क्या छोटे अपन किसी को नी छोड़ते
एक फटके में पच्चीस लोग लेट जायेंगे
जो भी हलके में ले रहा, उसपे बैठ जायेंगे

पत्थर वत्थर नहीं, सीधा पहाड़ दूंगा
तूफाँ हूँ छोटे, तेरा मौसम बिगाड़ दूंगा

तोड़ूँ ताक, तोड़ूँ ताक
लेटा के देने का
तोड़ूँ ताक, तोड़ूँ ताक
बातें नहीं सीधा
तोड़ूँ ताक, तोड़ूँ ताक
अप्पर कट मार दे
तोड़ूँ ताक, तोड़ूँ ताक
घुमा के देने का

सलाम दुआ सब असली मंगता है
सही सलामत हड्डी पसली मंगता है
जंगल के कानून को जंगली मंगता है
छोटे बटन दबाने को भी ऊँगली मंगता है

मारने को आयेला है, मैं हारने को नहीं
सीधा फाड़ने को आयेला है, मैं ताड़ने को नहीं
अपन तोड़ने को आयेला है, जोड़ने को नहीं
सीधा फोड़ने को आयेला है, अभी छोड़ने का नहीं

तीस बीस नहीं सीधा बिछा देंगे पत्ते
गाड़ देंगे ऐसा तुम उखाड़ भी नी सकते
दुश्मन है तेरा जो तेरे को नहीं मानता
खुदा को क्या जानेगा जब खुद को नी जानता

सीने वाले जुत्ते वि वो फाड़ते रहेंगे
और कितना भी तू धंसोगे उखाड़ते रहेंगे
या तो प्यार से रहेंगे और मार सहेंगे
या फिर एक बार में छोटे सीधा चार करेंगे
तोड़ूँ ताक, तोड़ूँ ताक...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...