जो तुम आ गये हो - Jo Tum Aa Gaye Ho (Arijit Singh, Toofaan)

Movie/Album: तूफ़ान (2021)
Music By: सैमुअल-आकांक्षा
Lyrics By: मनोज कुमार नाथ, जावेद अख़्तर
Performed By: अरिजीत सिंह

तुम थोड़ी सी अजनबी हो तुम
थोड़ी अपनी सी भी हो तुम
देखा है ये जहाँ
कोई तुम जैसा कहाँ

तुम कैसे बताऊँ मैं क्या हो तुम
शायद मेरा खोया पता हो तुम
तुमसे मिल के लगा
मैं खुद से भी हूँ मिल गया

जो तुम आ गए हो
तो ऐसा लगा है
मेरी धड़कने है गूंजी हुई
बस इक नाम से

जो बेताबियाँ हैं, जो बेचैनियाँ हैं
सुकून इन्हें न सुबह से है
न है शाम से

मेरा ख्वाब हो मेरी आरज़ू
तमन्ना मेरी, मेरी जुस्तुजू
मैं इक पल को भी जो तुम बिन रहूँ
तो कैसे रहूँ

तुम नूर हो रौशनी हो तुम
कम न हो जो ख़ुशी वो हो तुम
सोचता हूँ यहाँ, कोई तुम जैसा कहाँ
जो तुम आ गये हो...
जो बेताबियाँ है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...