स्टार है तू - Star Hai Tu (Divya, Himani, Siddharth, Toofaan)

Movie/Album: तूफ़ान (2021)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: दिव्या कुमार, हिमानी कपूर, सिद्धार्थ महादेवन

हो मेरे यार का फोटो
छपा जो एक पेपर में है
तो हलचल देखो
सारे मोहल्ले भर में है
अरे अपना भिड़ु ऐसा जो स्टार बना
तो धूम धाम से जश्न तू मेरे यार मना
ओ बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना
इसको तो जब देखो करता है कोई हंगामा
इस बात को ले के तू क्यूँ करता है बतंगड़ रे
स्टार है तू
दिलदार है तू
हो मेरा यार है तू
मत कर ये गड़बड़ रे
स्टार है तू...

धड़कन में कोई ताल है
साँस में कोई गीत
जीते जो तुम मुझको लगा
मैं भी गयी हूँ जीत

होए दुनिया से हटके
हम तुम जो भटके
तो सीखे खटके
और बन गया धाकड़ रे
स्टार है तू...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...