गहरे अँधेरे - Gehre Andhere (Vishal Dadlani, Toofaan)

Movie/Album: तूफ़ान (2021)
Music By: डैनियल लोज़िन्सकी
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: विशाल ददलानी

गहरे अँधेरे, सूनी राहें
खामोशियों की फैली बाहें
पल पल है जैसे डूबता दिल
फिर भी ये ढूंढें कोई मंज़िल
हर पल है जैसे डूबता दिल

बस दो घड़ी है
ये दुनिया सुनसान
आएगा तूफान
आएगा तूफान
वक़्त ने अपने
तीर लिए तान
आएगा तूफान
बस दो घड़ी है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...