मेरा जूता है जापानी - Mera Joota Hai Japani (Mukesh, Shree 420)

Movie/Album: श्री 420 (1955)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

निकल पड़े हैं खुल्ली सड़क पर अपना सीना ताने
मंजिल कहाँ, कहाँ रुकना है,उपरवाला जाने
बढ़ते जाए हम सैलानी, जैसे एक दरिया तूफानी
सर पे लाल टोपी रूसी

ऊपर-नीचे नीचे-ऊपर लहर चले जीवन की
नादान है जो बैठ किनारे, पूछे राह वतन की
चलना जीवन की कहानी, रुकना मौत की निशानी

होंगे राजे राजकुंवर हम बिगडे दिल शहज़ादे
हम सिंघासन पर जा बैठें जब जब करें इरादे
सूरत है जानी पहचानी दुनिया वालों को हैरानी

8 comments :

  1. bahut hi popular tha yah geet--
    sunNey mein aaj bhi achcha lagta hai.

    ReplyDelete
  2. ji haan kitna simple aur anootha geet hai..koshish karunga ki main ek karaoke upload karoon apne blog par...

    ReplyDelete
  3. nice song,,,mmmmmmmuuuuuuuuuuuaaaaaaaaaahhhhhhhhhhh

    ReplyDelete
  4. Mein abhi hindi sikh raha huun. Mujhe is gana ko bahut accha lagta hai.

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...