Movie/Album: फैशन (2008)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: इरफान सिद्दीकी
Performed By: मोहित चौहान, नेहा भसीन
कुछ ख़ास है कुछ पास है, कुछ अजनबी एहसास है
कुछ दूरियाँ नजदीकियां, कुछ हंस पड़ी तन्हाईयाँ
क्या ये खुमार है, क्या ऐतबार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
क्या ये बहार, क्या इन्तजार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
कुछ साज़ है जागे से जो थे सोये
अल्फाज़ है चुप से नशे में खोये
नज़र ही समझे ये गुफ्तगू सारी
कोई आरजू ने है अंगडाई ली प्यारी
क्या ये खुमार है, क्या ऐतबार है
शायद यह प्यार है, प्यार है शायद
न इनकार है, न इकरार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
कहना ही क्या मेरा दखल न कोई
दिल को दिखा दिल की शकल का कोई
दिल से थी मेरी इक शर्त ये ऐसी
लागे जीत सी मुझको ये हार है कैसी
क्यों ये पुकार है, क्यों बेकरार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
जादू सवार है, न इख्तियार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: इरफान सिद्दीकी
Performed By: मोहित चौहान, नेहा भसीन
कुछ ख़ास है कुछ पास है, कुछ अजनबी एहसास है
कुछ दूरियाँ नजदीकियां, कुछ हंस पड़ी तन्हाईयाँ
क्या ये खुमार है, क्या ऐतबार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
क्या ये बहार, क्या इन्तजार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
कुछ साज़ है जागे से जो थे सोये
अल्फाज़ है चुप से नशे में खोये
नज़र ही समझे ये गुफ्तगू सारी
कोई आरजू ने है अंगडाई ली प्यारी
क्या ये खुमार है, क्या ऐतबार है
शायद यह प्यार है, प्यार है शायद
न इनकार है, न इकरार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
कहना ही क्या मेरा दखल न कोई
दिल को दिखा दिल की शकल का कोई
दिल से थी मेरी इक शर्त ये ऐसी
लागे जीत सी मुझको ये हार है कैसी
क्यों ये पुकार है, क्यों बेकरार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
जादू सवार है, न इख्तियार है
शायद ये प्यार है, प्यार है शायद
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...