Movie/Album: रुदाली (1993)
Music By: भूपेन हज़ारिका
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: भूपेन हज़ारिका, लता मंगेशकर
दिल हूम हूम करे, घबराए
घन धम धम करे, गरजाए
इक बूँद कभी पानी की
मोरी अँखियों से बरसाए
दिल हूम हूम करे...
तेरी झोरी डारूँ, सब सूखे पात जो आये
तेरा छूआँ लागे, मेरी सुखी डार हरियाए
दिल हूम हूम करे...
जिस तन को छुआ तुने, उस तन को छुपाऊँ
जिस मन को लागे नैना, वो किसको दिखाऊँ
ओ मोरे चन्द्रमा, तेरी चांदनी अंग जलाए
ऊँची तोर अटारी, मैंने पंख लिए कटवाए
दिल हूम हूम करे...
Music By: भूपेन हज़ारिका
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: भूपेन हज़ारिका, लता मंगेशकर
दिल हूम हूम करे, घबराए
घन धम धम करे, गरजाए
इक बूँद कभी पानी की
मोरी अँखियों से बरसाए
दिल हूम हूम करे...
तेरी झोरी डारूँ, सब सूखे पात जो आये
तेरा छूआँ लागे, मेरी सुखी डार हरियाए
दिल हूम हूम करे...
जिस तन को छुआ तुने, उस तन को छुपाऊँ
जिस मन को लागे नैना, वो किसको दिखाऊँ
ओ मोरे चन्द्रमा, तेरी चांदनी अंग जलाए
ऊँची तोर अटारी, मैंने पंख लिए कटवाए
दिल हूम हूम करे...
One of the masterpiece of Hindi Cinema!!!
ReplyDeleteBest music composition with perfect swings, my best song
ReplyDeleteMy favourite song best composition
ReplyDeleteMy favourite song.
ReplyDeleteLathajis voice My favourite song
ReplyDeleteदूसरी पंकति में डर जाये नहीं गरजाये होना चाहिये।
ReplyDeleteजो लिखा सही लिखा
Deleteआप न घबराये ok
शब्दों में शुद्धता नहीं है, अर्थ का अनर्थ हो गया ।
ReplyDeleteSimply incomparable
ReplyDelete