दिल हूम हूम करे - Dil Hoom Hoom Kare (Lata Mangeshkar, Bhupen Hazarika, Rudaali)

Movie/Album: रुदाली (1993)
Music By: भूपेन हज़ारिका
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: भूपेन हज़ारिका, लता मंगेशकर

दिल हूम हूम करे, घबराए
घन धम धम करे, गरजाए
इक बूँद कभी पानी की
मोरी अँखियों से बरसाए
दिल हूम हूम करे...

तेरी झोरी डारूँ, सब सूखे पात जो आये
तेरा छूआँ लागे, मेरी सुखी डार हरियाए
दिल हूम हूम करे...

जिस तन को छुआ तुने, उस तन को छुपाऊँ
जिस मन को लागे नैना, वो किसको दिखाऊँ
ओ मोरे चन्द्रमा, तेरी चांदनी अंग जलाए
ऊँची तोर अटारी, मैंने पंख लिए कटवाए
दिल हूम हूम करे...

9 comments :

  1. One of the masterpiece of Hindi Cinema!!!

    ReplyDelete
  2. Best music composition with perfect swings, my best song

    ReplyDelete
  3. My favourite song best composition

    ReplyDelete
  4. Lathajis voice My favourite song

    ReplyDelete
  5. दूसरी पंकति में डर जाये नहीं गरजाये होना चाहिये।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जो लिखा सही लिखा
      आप न घबराये ok

      Delete
  6. शब्दों में शुद्धता नहीं है, अर्थ का अनर्थ हो गया ।

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...