Movie/Album: द ट्रेन (1970)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी
गुलाबी आँखें, जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
सम्भालो मुझको, ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी...
दिल में मेरे, ख़्वाब तेरे, तस्वीरें जैसे हों दीवार पे
तुझपे फ़िदा, मैं क्यूँ हुआ, आता है गुस्सा मुझे प्यार पे
मैं लुट गया, मान के दिल का कहा
मैं कहीं का ना रहा, क्या कहूँ मैं दिलरुबा
बुरा ये जादू तेरी आँखों का, ये मेरा क़ातिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी...
मैंने सदा, चाहा यही, दामन बचा लूँ हसीनों से मैं
तेरी क़सम, ख़्वाबों में भी, बचता फिरा नाज़नीनों से मैं
तौबा मगर, मिल गई तुझसे नज़र
मिल गया दर्द-ए-जिगर, सुन ज़रा ओ बेख़बर
ज़रा सा हँस के, जो देखा तूने, मैं तेरा बिस्मिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी
गुलाबी आँखें, जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
सम्भालो मुझको, ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी...
दिल में मेरे, ख़्वाब तेरे, तस्वीरें जैसे हों दीवार पे
तुझपे फ़िदा, मैं क्यूँ हुआ, आता है गुस्सा मुझे प्यार पे
मैं लुट गया, मान के दिल का कहा
मैं कहीं का ना रहा, क्या कहूँ मैं दिलरुबा
बुरा ये जादू तेरी आँखों का, ये मेरा क़ातिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी...
मैंने सदा, चाहा यही, दामन बचा लूँ हसीनों से मैं
तेरी क़सम, ख़्वाबों में भी, बचता फिरा नाज़नीनों से मैं
तौबा मगर, मिल गई तुझसे नज़र
मिल गया दर्द-ए-जिगर, सुन ज़रा ओ बेख़बर
ज़रा सा हँस के, जो देखा तूने, मैं तेरा बिस्मिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी...
wah
ReplyDeletetoo good song..no words..!!!
ReplyDeletevery veeryyy nice song.....
ReplyDeleteLovely Song.......
ReplyDeleteno wordssssssssssss.......
ReplyDeleteSupperbb...........
You are simply great Anand Bakshi Saheb. Rafi gave life to your wonderfully crafted lyrics and rocked Rajesh Khanna forever.
ReplyDeletesuper work of Anand Bakshi
ReplyDeletejust rock on song...yar..!!
ReplyDeleteThis is a Great collection
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रतीक..
ReplyDeleteहाँ, पहले अंतरा में "हुआ ये जादू" नहीं "बुरा ये जादू है" ऐसा मुझे सुन के लगता है.
जय हिन्द!
@Anand: धन्यवाद गलती बताने के लिए. सही कर दिया है. धन्यवाद!
ReplyDeleteThe lyrics, the music, the mesmerizing voice of Mohd. Rafi gives full justice. It's just a puff of fresh air
ReplyDeleteWhat a acastic song by great combination of music-composer, lyrics writer and Singer...
ReplyDeleteNice song
ReplyDeletebeautiful song...i love it..thank you.
ReplyDeletemy favorite song
ReplyDeleteI have never seen gulabi ankhein ,Plz show me
ReplyDeletezhr h Zhr song
ReplyDeleteLove this song
ReplyDeletegulabi aankhen lyrics
ReplyDelete