Movie/Album: चितचोर (1976)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: येसुदास
आज से पहले, आज से ज़्यादा
खुशी आज तक नहीं मिली
इतनी सुहानी, ऐसी मीठी
घड़ी आज तक नहीं मिली
इसको संजोग कहें या किस्मत का लेखा
हम जो अचानक मिले हैं
मनचाहे साथी पा के हम सबके चेहरे
देखो तो कैसे खिले हैं
(इन) तकदीरों को, जोड़ दे ऐसी
कड़ी आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज़्यादा...
सपना हो जाये वो पूरा जो हमने देखा
ये मेरे दिल की दुआ है
ये पल जो बीत रहे हैं इनके नशे में
दिल मेरा गाने लगा है
(हम) इसी खुशी को, ढूंढ रहे थे
यही आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज्यादा...
दिल में तूफान उठा है होंठों पे नगमा
आँखों में आंसू खुशी के
सपनों के पास पहुँच के सपनों से दूरी
ऐसा ना हो संग किसी के
कोई कहे ना मंज़िल मुझको
मिली आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज्यादा...
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: येसुदास
आज से पहले, आज से ज़्यादा
खुशी आज तक नहीं मिली
इतनी सुहानी, ऐसी मीठी
घड़ी आज तक नहीं मिली
इसको संजोग कहें या किस्मत का लेखा
हम जो अचानक मिले हैं
मनचाहे साथी पा के हम सबके चेहरे
देखो तो कैसे खिले हैं
(इन) तकदीरों को, जोड़ दे ऐसी
कड़ी आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज़्यादा...
सपना हो जाये वो पूरा जो हमने देखा
ये मेरे दिल की दुआ है
ये पल जो बीत रहे हैं इनके नशे में
दिल मेरा गाने लगा है
(हम) इसी खुशी को, ढूंढ रहे थे
यही आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज्यादा...
दिल में तूफान उठा है होंठों पे नगमा
आँखों में आंसू खुशी के
सपनों के पास पहुँच के सपनों से दूरी
ऐसा ना हो संग किसी के
कोई कहे ना मंज़िल मुझको
मिली आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज्यादा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...