Movie/Album: आशिकी (1990)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु
दिल का आलम, मैं क्या बताऊँ तुझे
एक चेहरे ने बहुत, प्यार से देखा मुझे
दिल का आलम...
वो मेरे सामने बैठी है मगर
उससे कुछ बात न हो पायी है
मैं इशारा भी अगर करता हूँ
इसमें हम दोनों की रुसवाई है
दिल का आलम...
वो तो होठों से कुछ भी कहती नहीं
उसके आँखों में एक कहानी है
उस कहानी में नाम है मेरा
मुझपे कुदरत की मेहरबानी है
दिल का आलम...
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु
दिल का आलम, मैं क्या बताऊँ तुझे
एक चेहरे ने बहुत, प्यार से देखा मुझे
दिल का आलम...
वो मेरे सामने बैठी है मगर
उससे कुछ बात न हो पायी है
मैं इशारा भी अगर करता हूँ
इसमें हम दोनों की रुसवाई है
दिल का आलम...
वो तो होठों से कुछ भी कहती नहीं
उसके आँखों में एक कहानी है
उस कहानी में नाम है मेरा
मुझपे कुदरत की मेहरबानी है
दिल का आलम...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...