Movie/Album: आशिकी (1990)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल
जानम जान-ए-जां, जानम जान-ए-जहां
जान-ए-जिगर जान-ए-मन, मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे ना मिली(मिला), मर जाऊँगा(जाउंगी) मैं सनम
रोकेगा हमको, अब क्या ज़माना
मरके हमें है, वादा निभाना
जान-ए-जिगर जान-ए-मन...
मैं फूलों से, कलियों से, तारों से, तेरी मांग भर दूँगा
मैं साँसों की महकी बहारों को, तेरे नाम कर दूँगा
मैं प्यार तुझसे करती हूँ
दिन-रात आँहें भरती हूँ
आँहें भरती हूँ, आँहें भरती हूँ
जान-ए-जिगर जान-ए-मन...
बिन तेरे गुज़रते हैं कैसे, मेरे दिन-रात ना पूछो
जो दिल में छुपी हैं, मेरे हमनशीं, वो बात ना पूछो
दो दिल जब धड़कते हैं
ऐसे ही तड़पते हैं
तड़पते हैं, तड़पते हैं
जान-ए-जिगर जान-ए-मन...
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल
जानम जान-ए-जां, जानम जान-ए-जहां
जान-ए-जिगर जान-ए-मन, मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे ना मिली(मिला), मर जाऊँगा(जाउंगी) मैं सनम
रोकेगा हमको, अब क्या ज़माना
मरके हमें है, वादा निभाना
जान-ए-जिगर जान-ए-मन...
मैं फूलों से, कलियों से, तारों से, तेरी मांग भर दूँगा
मैं साँसों की महकी बहारों को, तेरे नाम कर दूँगा
मैं प्यार तुझसे करती हूँ
दिन-रात आँहें भरती हूँ
आँहें भरती हूँ, आँहें भरती हूँ
जान-ए-जिगर जान-ए-मन...
बिन तेरे गुज़रते हैं कैसे, मेरे दिन-रात ना पूछो
जो दिल में छुपी हैं, मेरे हमनशीं, वो बात ना पूछो
दो दिल जब धड़कते हैं
ऐसे ही तड़पते हैं
तड़पते हैं, तड़पते हैं
जान-ए-जिगर जान-ए-मन...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...