पल - Pal (K.K.)

Movie/Album: पल (2000)
Music By: लेज़ली ल्यूईस
Lyrics By: महबूब
Performed By: के.के.

हम रहें या न रहें कल, कल याद आयेंगे ये पल
पल ये हैं प्यार के पल
चल आ मेरे संग चल
चल सोचें क्या छोटी सी है ज़िन्दगी
कल मिल जायें, तो होगी खुश-नसीबी
हम रहें या न रहें कल याद आयेंगे ये पल

हम रहें या न रहें कल, कल याद आयेंगे ये पल
पल ये हैं प्यार के पल
चल आ मेरे संग चल
चल सोचें क्या...

शाम का आंचल ओढ़ के आई देखो वो रात सुहानी
आ लिख दें हम दोनों मिलके अपनी ये प्रेम कहानी
हम रहें या न रहें...

आने वाली सुबह जाने रंग क्या लाये दीवानी
मेरी चाहत को रख लेना जैसे कोई निशानी
हम रहें या न रहें...

2 comments :

  1. Dhanyawad....
    .
    'zindagi ne zindagi bhar gham diye' by Sayeed Qadari..!!
    plese

    ReplyDelete
  2. जिन्दगी ने जिन्दगी भर गम दिए:
    http://hindilyricspratik.blogspot.in/2012/06/zindagi-ne-zindagi-bhar-gam-diye-train.html

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...