उर्ज़ू दूरकूट - Urzu Durkut (Shreya Ghoshal, Yahaan)

Movie/Album: यहाँ (2005)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: श्रेया घोषाल

छन से बोले, चमक के जब चनार बोले
ख्वाब देखा है आँख का खुमार बोले
ख्वाब छलके तो आँख से टपक के बोले
झरना छलके तो पूरा आबशार बोले
उर्जू उर्जू दूरकूट

हरे ख्वाब की ये हरी चूड़ियाँ
कलाई में किस ने भरी चूड़ियाँ
उठी नींद से चली आई मैं
साथ ही आ गयी मेरी चूड़ियाँ
आँख बोले कि  ख्वाब ख्वाब खेलते रहो
रोज़ कोई एक चंद बेलते रहो
चाँद टूटे तो टुकड़े टुकड़े बाँट लेना
गोल पहिया है रात दिन ढकेलते रहो 

3 comments :


  1. Urzu Durkut is a Kashmiri
    Word which means “Long live with standing on your legs firm”! Yes,
    that’s the real meaning; which further means… “Live healthily with your
    own support throughout”.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thnx. I have been looking for its meaning. Thnx very much

      Delete
  2. This beautiful song has been written by GULZAR SAA'B .

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...