Movie/Album: इजाज़त (1987)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले
खाली हाथ शाम आयी है
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले
खाली हाथ शाम आयी है
खाली हाथ जायेगी
आज भी न आया कोई
खाली लौट जायेगी
खाली हाथ शाम...
आज भी न आये आँसू
आज भी न भीगे नैना
आज भी ये कोरी रैना
कोरी लौट जायेगी
खाली हाथ शाम आयी है...
रात की सियाही कोई
आए तो मिटाये ना
आज न मिटाई तो ये
कल भी लौट आयेगी
खाली हाथ शाम आयी है...
आज भी न आया कोई
खाली लौट जायेगी
खाली हाथ शाम...
आज भी न आये आँसू
आज भी न भीगे नैना
आज भी ये कोरी रैना
कोरी लौट जायेगी
खाली हाथ शाम आयी है...
रात की सियाही कोई
आए तो मिटाये ना
आज न मिटाई तो ये
कल भी लौट आयेगी
खाली हाथ शाम आयी है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...