Movie/Album: अदालत (1958)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
उनको ये शिकायत है के हम कुछ नहीं कहते
अपनी तो ये आदत है के हम कुछ नहीं कहते
मजबूर बहुत करता है ये दिल तो ज़ुबां को
कुछ ऐसी ही हालत है के हम कुछ नहीं कहते
उनको ये शिकायत है...
कहने को बहुत कुछ था अगर कहने पे आते
दुनिया की इनायत है के हम कुछ नहीं कहते
उनको ये शिकायत है...
कुछ कहने पे तूफान उठा लेती है दुनिया
अब इसपे कयामत है के हम कुछ नहीं कहते
उनको ये शिकायत है...
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर
उनको ये शिकायत है के हम कुछ नहीं कहते
अपनी तो ये आदत है के हम कुछ नहीं कहते
मजबूर बहुत करता है ये दिल तो ज़ुबां को
कुछ ऐसी ही हालत है के हम कुछ नहीं कहते
उनको ये शिकायत है...
कहने को बहुत कुछ था अगर कहने पे आते
दुनिया की इनायत है के हम कुछ नहीं कहते
उनको ये शिकायत है...
कुछ कहने पे तूफान उठा लेती है दुनिया
अब इसपे कयामत है के हम कुछ नहीं कहते
उनको ये शिकायत है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...