Movie/Album: जागीर (1984)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
सच कहता है ये सारा जमाना
नया नया होता है, पुराना पुराना
ये तो कहावत है बरसों पुरानी
सोचो नयी कोई छेड़ो कहानी
या हमसे कह दो कि हमने ये माना
नया नया होता है...
नये में चमक है, पुराने में क्या है
नया कुछ न हो तो ज़माने में क्या
चमकता है जो कुछ, नहीं है वो सोना
पुराना है इन्सा, नया है खिलोना
खिलौने की झूठी चमक पे ना जाना
नया नया होता है...
मोहब्बत की बनती है जो इक निशानी
वो होती है तस्वीर कोई पुरानी
मिले चंद साथी पुराने जहाँ पर
यही बात आती है, सबकी जुबां पर
नया यार कोई लतीफ़ा सुनना
नया नया होता है...
जहाँ कल खड़े थे वहीँ के वहीँ हो
तुम्हारा ज़माना गया तुम यहीं हो
(अब और हम क्या काहे सोणियो
सब कुछ तो तुम कह गयीं)
ज़मीं पर हो तुम और हम आसमां पर
हुआ क्या लगा चुप का ताला जुबां पर
नहीं याद क्या और कोई बहाना
नया नया होता है...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
सच कहता है ये सारा जमाना
नया नया होता है, पुराना पुराना
ये तो कहावत है बरसों पुरानी
सोचो नयी कोई छेड़ो कहानी
या हमसे कह दो कि हमने ये माना
नया नया होता है...
नये में चमक है, पुराने में क्या है
नया कुछ न हो तो ज़माने में क्या
चमकता है जो कुछ, नहीं है वो सोना
पुराना है इन्सा, नया है खिलोना
खिलौने की झूठी चमक पे ना जाना
नया नया होता है...
मोहब्बत की बनती है जो इक निशानी
वो होती है तस्वीर कोई पुरानी
मिले चंद साथी पुराने जहाँ पर
यही बात आती है, सबकी जुबां पर
नया यार कोई लतीफ़ा सुनना
नया नया होता है...
जहाँ कल खड़े थे वहीँ के वहीँ हो
तुम्हारा ज़माना गया तुम यहीं हो
(अब और हम क्या काहे सोणियो
सब कुछ तो तुम कह गयीं)
ज़मीं पर हो तुम और हम आसमां पर
हुआ क्या लगा चुप का ताला जुबां पर
नहीं याद क्या और कोई बहाना
नया नया होता है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...