Movie/Album: रक्षा (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले
नये पुराने साल में एक रात बाकी है
बाकी बातें हो चुकी, एक बात बाकी है
नये पुराने साल में...
कहीं है कोई अपना, कहीं कोई बेगाना
कैसे अपनी बात कहें आखिर दिल दीवाना
जल्दी क्या है, कह लेना मुलाकात बाकी है
नये पुराने साल में...
रात बनी है दुल्हन, खुश है चाँद सितारे
महफिल में आ बैठे, दुश्मन-दोस्त हमारे
अरे आने वाले दूल्हा की बारात बाकी है
नये पुराने साल में...
सबका दिल धड़काये, साल का आना जाना
हमसे बिछड़ रहा है, साथी एक पुराना
बस अब थोड़ी देर का, ये साथ बाकी है
नये पुराने साल में...
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले
नये पुराने साल में एक रात बाकी है
बाकी बातें हो चुकी, एक बात बाकी है
नये पुराने साल में...
कहीं है कोई अपना, कहीं कोई बेगाना
कैसे अपनी बात कहें आखिर दिल दीवाना
जल्दी क्या है, कह लेना मुलाकात बाकी है
नये पुराने साल में...
रात बनी है दुल्हन, खुश है चाँद सितारे
महफिल में आ बैठे, दुश्मन-दोस्त हमारे
अरे आने वाले दूल्हा की बारात बाकी है
नये पुराने साल में...
सबका दिल धड़काये, साल का आना जाना
हमसे बिछड़ रहा है, साथी एक पुराना
बस अब थोड़ी देर का, ये साथ बाकी है
नये पुराने साल में...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...