Movie/Album: बहारों की मंजिल (1991)
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: गौहर कानपुरी
Performed By: सुरेश वाडकर
आधी रात आई तो खयाल आया है
नया साल आया है नया साल आया है
आधी रात आई तो...
जनवरी, फरवरी, मार्च, एप्रिल, मई
जून, जुलाई और ऑगस्ट हाँ
सेप्टेम्बर, ऑक्टोबर, नवेम्बर
बीत गया है डिसेंबर
नये साल की नयी-नयी बातें
अपने दिन हैं, अपनी रातें
अरे नाचे-गायें धूम मचाएं
अम्बर पे भी हम छा जाएँ
ऐसा लगे के धरती पे भौचाल आया है
नया साल आया है...
अपना जीवन अपना कब है
जिसको भाये उसका सब है
अरे हम हों सबके, सब हों अपने
कुछ ऐसे हों अपने सपने
अरे आज पुराने साल का इंतकाल आया है
नया साल आया है...
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: गौहर कानपुरी
Performed By: सुरेश वाडकर
आधी रात आई तो खयाल आया है
नया साल आया है नया साल आया है
आधी रात आई तो...
जनवरी, फरवरी, मार्च, एप्रिल, मई
जून, जुलाई और ऑगस्ट हाँ
सेप्टेम्बर, ऑक्टोबर, नवेम्बर
बीत गया है डिसेंबर
नये साल की नयी-नयी बातें
अपने दिन हैं, अपनी रातें
अरे नाचे-गायें धूम मचाएं
अम्बर पे भी हम छा जाएँ
ऐसा लगे के धरती पे भौचाल आया है
नया साल आया है...
अपना जीवन अपना कब है
जिसको भाये उसका सब है
अरे हम हों सबके, सब हों अपने
कुछ ऐसे हों अपने सपने
अरे आज पुराने साल का इंतकाल आया है
नया साल आया है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...