Movie/Album: सफ़र (1970)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: लता मंगेशकर
हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल कि नैय्या, सामने थे किनारे
क्या मुहब्बत के वादे, क्या वफ़ा के इरादे
रेत की है दीवारें, जो भी चाहे गिरा दे
हम थे जिनके सहारे...
है सभी कुछ जहां में, दोस्ती है वफ़ा है
अपनी ये कम नसीबी, हमको ना कुछ भी मिला है
हम थे जिनके सहारे...
यूँ तो दुनिया बसेगी, तन्हाई फिर भी डसेगी
जो ज़िन्दगी में कमी थी, वो कमी तो रहेगी
हम थे जिनके सहारे...
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: लता मंगेशकर
हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल कि नैय्या, सामने थे किनारे
क्या मुहब्बत के वादे, क्या वफ़ा के इरादे
रेत की है दीवारें, जो भी चाहे गिरा दे
हम थे जिनके सहारे...
है सभी कुछ जहां में, दोस्ती है वफ़ा है
अपनी ये कम नसीबी, हमको ना कुछ भी मिला है
हम थे जिनके सहारे...
यूँ तो दुनिया बसेगी, तन्हाई फिर भी डसेगी
जो ज़िन्दगी में कमी थी, वो कमी तो रहेगी
हम थे जिनके सहारे...
Very good music + lyrics I love this song very much
ReplyDelete