दिल देके देखो - Dil Deke Dekho (Md.Rafi, Dil Deke Dekho)

Movie/Album: दिल देके देखो (1959)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

दिल देके देखो, दिल देके देखो
दिल देके देखो जी
दिल लेने वालों, दिल देना सीखो जी
दिल लेने वालों
दिल देना सीखो जी

पूछो पूछो पूछो, परवाने से ज़रा
धीरे धीरे जलने में कैसा है मज़ा
तुम भी दिल देके जल जाना सीखो जी
कैसे?
दिल देके देखो...

समझो समझो समझो, दीवाने की ज़बां
प्यार जो ना होता, न होता ये जहां
तुम भी दिल देके ये गाना सीखो जी
क्या?
दिल देके देखो...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...